रामपुर: एडवोकेट एक्ट के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार। एडवोकेट एक्ट के विरोध में अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन को लेकर अधिवक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी चलते शुक्रवार को सभी अधिवक्ता बार सभागार में एकत्र हुए। फिर बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू के नेतृत्व में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अधिवक्ता एडवोकेट एक्ट को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका विरोध जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- रामपुर: युवक की हत्या में पिता-पुत्र से पूछताछ, जिला पंचायत सदस्य को भी पुलिस ने लिया हिरासत 

 

संबंधित समाचार