Kanpur:15 साल से हैटल हार्निया से था परेशान, नाक व मुंह से बाहर आ जाता था खाना, हैलट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिलाई राहत
कानपुर, अमृत विचार। 15 साल से खाना खाने के बाद लेटते समय पेट के उलटे प्रवाह के कारण मुंह व नाक से खाना आने की समस्या से एक अधेड़ ग्रस्त थे। उनको पेट में जलन व अपच की भी समस्या थी। एम्स रायबरेली से राहत न मिलने पर वह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचा। यहां विशेषज्ञों ने ऑपरेशन कर उनको राहत दी। विशेषज्ञों के मुताबिक यह ऑपरेशन पहली बार कानपुर में हुआ है।
रायबरेली के लालगंज निवासी 46 वर्षीय पेंटर 15 साल से पेट में जलन, अपच व मुंह व नाक से खाना बाहर आने की समस्या से पीड़ित थे। एम्स रायबरेली व लखनऊ में इलाज से आराम न मिलने पर वह 10 जनवरी को हैलट अस्पताल में सर्जरी विभाग पहुंचे। वरिष्ठ सर्जन व सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.जीडी यादव ने मरीज को भर्ती किया। डॉ. यादव ने बताया कि जांच में ग्रेड-4 हैटल हार्निया नामक बीमारी की जानकारी हुई।
पता चला कि छाती व पेट को अलग रखने वाला मध्यपट (डायाफ्राम) के माध्यम से पेट व आंतें छाती की ओर जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। 11 जनवरी को आधुनिकतम दूरबीन विधि निस्सन्स फंडओप्लीकेशन से करीब दो घंटे तक ऑपरेशन किया गया। वह अब पहले से काफी स्वस्थ है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ.जीडी यादव, डॉ.मनोज सोनकर, डॉ.अंशिका वर्मा, डॉ.सरांश दुबे, डॉ.मुकेश कुमार, एनेस्थिया विभाग से डॉ.अपूर्वा अग्रवाल, डॉ.सत्येंद्र, डॉ.सौम्या व डॉ.उमेश मौजूद रहे।
