रामपुर : सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मां-बेटी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार

रामपुर, अमृत विचार। धमोरा कट पर सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां बेटी घायल हो गई। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शव  का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम को परिजनों के हवाले कर दिया।

गंज थाना क्षेत्र के चपटा कालोनी निवासी 40 वर्षीय शमशाद पेशे से ई-रिक्शा चालक था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह अपनी पत्नी रुखसाना उम्र 35 बड़ी बेटी राहेमीन 9 और छोटी बेटी अलीशा के साथ ई-रिक्शा से धमोरा में रिश्तेदारी में जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर धमोरा कट के पास ई-रिक्शा निकालते समय सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें दंपती सहित चारों लोग घायल हो गए। जिसमें कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार और ई-रिक्शा को थाने में खड़ा कराया  उसके बाद जाम खुल सका। अस्पताल में चिकित्सकों ने शमशाद और उसकी बड़ी बेटी राहेमीन को मृत घोषित कर दिया। शमशाद की छोटी बेटी और पत्नी घायल है उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए । 

पूर्व प्रधान सड़क हादसे में घायल
अरशद अली खान गुड्डू के बड़े भाई पूर्व प्रधान मोअज्जम अली खां सुबह अपनी बेटी को ग्रीनवुड स्कूल बाइक से ले कर जा रहे थे। सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे  उनकी बेटी और वह दोनों लोग घायल हो गए। दोनों का उपचार कराया गया।
 
हाईवे पर बने कट बन रहे लोगों के लिए मौत का कारण
हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए कट लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। जिलाधिकारी तक कई बार बैठक करके  कटों को बंद कराने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। कट से बाहर निकलते ही एक दम से तेजी से वाहन आ  जाने के कारण हादसे हो जाते हैं। इससे पहले भी कई  हादसे हो जाने के कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

मां बेटी जिन्दगी और मौत से लड़ रहीं जंग
पिता पुत्री की हादसे में जान चली गई। जबकि जिला अस्पताल में मां बेटी जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रही हैं। बड़ी बेटी राहेमीन कक्षा 4 और अलीशा कक्षा दो की छात्रा है। पिता ई-रिक्शा चलाकर  परिवार का पेट पाल रहा था। अब हादसे में पिता और बेटी की मौत हो है। अब दोनों का इलाज कराने तक में लोगों को परेशानियों का सामना कराना पड़ेगा। जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। उसके बाद दोनों का हाल चाल जाना।

ये भी पढ़ें - रामपुर: एडवोकेट एक्ट के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत

संबंधित समाचार