कानपुर सेंट्रल पर भीड़ बढ़ी तो ड्रोन से निगरानी; ADG रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था परखी, इतने कैमरों से होगी निगरानी
कानपुर, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे प्रकाश डी ने महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था परखने के दौरान बताया कि भीड़ बढ़ने पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। 126 कैमरों से नजर रखी जाएगी। ट्रैक किनारे बस्तियों में रेल मित्र का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जो संदिग्ध वस्तु, लोहा और सिलेंडर दिखने पर सूचना देंगे।
एडीजी रेलवे ने कहा कि प्लेटफार्म व फुट ओवरब्रिजों पर अफरातफरी न हो, इसके लिए ट्रेन की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर भेजा जाएगा। बाकी यात्री होल्डिंग एरिया में रहेंगे। एक ट्रेन जाने पर तत्काल दूसरी आएगी। एडीजी ने रेलवे सीसीटीवी, कंट्रोल रूम देखा और प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, डीसीपी रवींद्र कुमार, एसीपी सृष्टि के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक की।
उन्होंने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी, पीएसी और रेलवे चेकिंग स्टाफ की टीम श्रद्धालुओं को ट्रेन में बिठाएगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस कमिश्नरेट से सुरक्षा ली जाएगी। निरीक्षण में स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, डिप्टी एसपी जीआरपी, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह साथ रहे।
ये भी पढ़ें- 2 रुपये के लालच के लिए देने होंगे 200 रुपये: समाधान दिवस में गुटखा पहुंचा पीड़िता, Kanpur DM ने फटकार लगाते हुए...
