मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 73 जोंडों ने लिए सात फेरे, दो ने कहा निकाल कुबूल है...

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक साथ 75 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। ब्लॉक पुरेडलई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 73 हिंदू जोड़ों का विवाह और दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। जबकि छह जोड़े विवाह के लिये नहीं पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन किया।

उनके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा और सीओ समीर सिंह मौजूद रहे। विकासखंड दरियाबाद से 17, पूरेडलई से 16, बनीकोड़र से 31, सिद्धौर से 1, सिरौलीगौसपुर आंशिक से 7 और नगर पंचायत टिकैतनगर से 3 जोड़ों ने विवाह किया। सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी दिए गए। राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवारों को बेटियों की शादी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यमंत्री ने सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने की। इस अवसर पर एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा, बीडीओ पूरेडलई शिवजोत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दृगपाल सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक मार्या सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Balrampur accident: परीक्षा केंद्र देखने जा रहे बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

संबंधित समाचार