घर के पास सहेली के संग खेल रही बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंचा, ट्रामा में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में घर से दूर खेल रही मासूम बालिका पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। साथ खेल रहे बच्चे तो डरकर भाग गए लेकिन चपेट में आई बालिका को कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले कुत्तों को भगाया फिर बालिका को लेकर जिला अस्पताल गए। वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर की गई बालिका की शनिवार सुबह मौत हो गई। कुत्तों के हमले में घायल एक अन्य बालिका का इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना थाना क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में शुक्रवार की शाम हुई। गांव के सुनील कुमार गौतम की 7 वर्षीय पुत्री महक गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी बीच वह घनी बाग के करीब पहुंच गई। तभी कुत्तों का एक झुंड वहां पहुंचा और हमला बोल दिया। अन्य बच्चे सहमकर मौके से हट जाने में सफल रहे पर महक नहीं भाग सकी। उसे कुत्तों ने नोंचना शुरु कर दिया, बालिका चीखती तड़पती रही पर कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया पर जख्मी बालिका की दशा उनसे देखी न गई।

किसी तरह उसे लेकर परिजन व ग्रामीण निजी चिकित्सक के यहां गए, फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर भी डाक्टरों ने जवाब दिया और परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर गए। जहां शनिवार की सुबह बालिका की मौत हो गई। यहां बता दें कि गत 20 फरवरी को यही कुत्ते दरहरा निवासी मोहम्मद अहमद की बेटी रफत पर भी हमला कर चुके, जिसका ईलाज लखनऊ में चल रहा है। बताया जा रहा कि घटनास्थल वही जगह है जहां गुजरे साल तेंदुआ निकला था। दो घटनाओं के बाद गांव में दहशत का माहौल है और बच्चे स्कूल जाने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 73 जोंडों ने लिए सात फेरे, दो ने कहा निकाल कुबूल है...

संबंधित समाचार