Lucknow News : कैफे में हुई मारपीट, पुलिस कंट्रोल पर दी गोली मारने की सूचना
Lucknow, Amrit Vichar : ठाकुरगंज इलाके में कैफे में कहासुनी के बाद दो गुटों में हुई मारपीट में फायरिंग की सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो मामला फर्जी पाया गया। पुलिस को फर्जी सूचना देने वाले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाला पुरानी रंजिश में दोनों युवकों को फंसाने की साजिश कर रहा था।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में फर्जी सूचना देने वाला मो. राहिल सिद्दीकी उर्फ राज, अमन सिंह और आदर्श शुक्ला शामिल है। राहिल ने पुलिस को सूचना दी कि पुरानी रंजिश में अमन व आदर्श ने उन पर हमला किया। फायरिंग कर भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। पीड़ित राहिल से पूछताछ की। राहिल पुलिस को पहले तो गुमराह करता रहा।
सख्ती करने पर झूठी फायरिंग की सूचना देने की बात कुबूल की। राहिल ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी को यूजी कैफे दुबग्गा में अमन सिंह, आदर्श शुक्ला और शिवम ठाकुर से झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में राहिल सिद्दीकी, अमन सिंह, आदर्श शुक्ला शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : पिता ने टीवी देखने पर डांटा तो छात्र ने लगा लिया फंदा
