Moradabad : IND vs PAK मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए किया हवन-पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है। टीम इंडिया की जीत के लिए मुरादाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन और विशेष अनुष्ठान किया। लाइनपार प्राचीन श्री माता मंदिर परिसर में पुजारी नवल किशोर स्वरूप और राजू ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी भी रहे। क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उनका विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को हराएगी।

a

मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे हर उम्र के लोग दिल से जीते हैं। इस आयोजन में युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी और भगवान से प्रार्थना की कि भारत इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराए।

2

फैंस का मानना है कि इस तरह की पूजा और आस्था से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकती है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहता है और इस बार भी फैंस की उम्मीदें अपने चरम पर हैं।

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025: अपने लिए न खेलें... IND vs PAK मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को जरूरी सलाह

संबंधित समाचार