बरेली: बेटे की शादी कराने का झांसा देकर तीन लाख की ठगी, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। युवक की शादी कराने का झांसा देकर दो ठगों ने तीन लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने युवक और उसकी मां को शादी के लिए बिहार बुलाया और वहां बंधक बना लिया। किसी तरह दोनों बचकर वापस आए और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गणेशनगर निवासी किरन देवी ने बताया कि बदायूं के दातागंज निवासी मुनेन्द्र सिंह और शांति विहार कालोनी निवासी नेत्रपाल ने उनके बेटे प्रकाश की शादी भागलपुर बिहार की रहने वाली रश्मि से तय कराने का दावा किया। आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये नकद, 50 हजार रुपये के गहने और 50 हजार रुपये के कपड़े ले लिए। आरोप है कि 25 जनवरी को वह और उनका बेटा बिहार के भागलपुर पहुंचे।

जहां पर एक मंदिर में एक युवती की मांग में प्रकाश के हाथों सिंदूर डलवा दिया और कहा कि शादी की रस्म खत्म हो गई। जब पूरे विधि विधान से शादी कराने की बात कही गई तो आरोपियों ने रकम और गहने हड़प लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। अगले दिन जब उन्होंने और उनके बेटे ने बाहर निकलने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।

किसी तरह जान बचाकर मां-बेटे बरेली लौटे और पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, यूपी और बिहार के एडीजी समेत कई उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- Bareilly: फिर होगी बारिश, इस तारीख के लिए मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

संबंधित समाचार