Hamirpur News : ट्रक और डम्पर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Hamirpur : जिले के भरवा सुमेरपुर क्षेत्र में एक ट्रक और डम्पर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे भरवा सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी लदे एक ट्रक की सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक डम्पर से जोरदार टक्कर हो गयी। उनके मुताबिक, इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और उनके चालक और एक परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनमें से संजीत (45) और रोहित (40) की इलाज के दौरान तड़के मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल काली नामक एक व्यक्ति को कानपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar accident : कैंटर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

संबंधित समाचार