रामपुर : प्रेमिका के मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी यशपाल की हत्या, 6 लोग गिरफ्तार
साजिश में लड़की और मंगेतर का भाई भी शामिल
हत्या का खुलासा करतीं सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह, पीछे खड़े आरोपी।
शाहबाद, अमृत विचार। शादी तय होने के बाद भी प्रेमिका से बात करना यशपाल को भारी पड़ गया। इस बात से नाराज मंगेतर ने अपने भाई और लड़की के साथ साजिश के तहत यशपाल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला-ए-कत्ल और बाइक भी बरामद की है। रविवार को सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रवाना पट्टी ऊदा गांव निवासी 20 वर्षीय यशपाल वेल्डिंग का काम करता था। वह 19 फरवरी को किसी काम से साइकिल से ढकिया गया था। उसके बाद लौटकर वापस नहीं आया था। 20 फरवरी की सुबह कुछ लोगों ने पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर आलू के खेत में युवक के शव को पड़ा देखा इसके बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए थे। जानकारी मिलने के बाद मृतक का भाई कुंवरपाल भी आ गया था। उसके बाद मृतक के भाई कुंवरपाल ने पुलिस को सूचना दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी के पिता लाखन उसके बेटे राजेश, जिला पंचायत सदस्य मनोज प्रधान और एक अन्य सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उसके बाद पुलिस ने हर पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी थी। रविवार को सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह ने शाहबाद थाने में हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक यशपाल 15 अगस्त 2024 को लता को भगा ले जाने में मृतक यशपाल पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उसे जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद भी वह लता से बात करता रहता था।
इस बीच लता के परिजनों ने जनपद बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव दबतौरी निवासी सूरजपाल से उसका रिश्ता तय कर दिया था। इसके बाद भी यशपाल ने लता का पीछा नहीं छोड़ा और उससे फोन पर बात करता रहा। इस बीच लता का मंगेतर सूरजपाल उसे फोन करता था तो उसका फोन व्यस्त आता था। पूछने पर लता ने यशपाल से अपने रिश्ते की सारी हकीकत सूरजपाल को बता दी। उसने यशपाल पर जबरदस्ती बात करने का आरोप भी लगाया।
इस पर सूरजपाल ने लता से कहा कि यशपाल अगर बहुत परेशान कर रहा है तो इसका काम तमाम कर दूंगा। इस षड्यंत्र में लता का भाई राजेश और लाखन सिंह भी शामिल हो गए। षडयंत्र के तहत सूरजपाल ने अपने साथी जितेंद्र व मोहित के साथ मिलकर 19 फरवरी को यशपाल को ढकिया और रवानी पट्टी ऊदा के बीच के रास्ते पर बुला लिया। आरोपियों ने यशपाल के पेट, पीठ व शरीर में चाकू घोंप दिए। इतना ही नहीं हत्यारों ने यशपाल के सिर में ईंट भी मारी।
पुलिस का कहना है कि सूरजपाल ने अपने दोस्त जितेंद्र के फोन से पहले लता को फोन कर सूचना दी कि वह उसके गांव आ रहा है। इसके बाद जितेंद्र के फोन से ही यशपाल को फोन कर मिलने की बात कही। गांव आने पर सूरजपाल ने उसे प्राइमरी स्कूल की लोकेशन बता कर यशपाल को वहां पर बुला लिया था। अपने साथियों के साथ मिलकर उसके शरीर पर ताबतोड़ वार कर उसकी जान ले ली। लता के प्रेमी यशपाल और मंगेतर सूरजपाल में लता को लेकर विवाद रहने लगा था। दोनों की कॉल डिटेल खंगाली गई तब पता लगा कि हत्या से पहले इन दोनों के बीच 150 बार फोन के माध्यम से बात हुई।
ये भी पढ़ें : रामपुर : 'नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा लाभ'
