मुरादाबाद: पेंशन के विवाद में सेवानिवृत्त लाइनमैन की हत्या, फरार बेटे पर गहराया शक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में पेंशन के विवाद में सेवानिवृत्त लाइनमैन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप मृतक के छोटे बेटे पर लग रहा है। आरोपी पिता की हत्या करके फरार हो गया। सूचना मिलने पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। फिलहाल अपने स्तर पर जांच कर रही है।

थाना मझोला क्षेत्र के गांव लोधीपुर जवाहर नगर निवासी हेमराज सिंह उर्फ भूरे बिजली विभाग से लाइनमैन पद से सेवानिवृत्त थे। इनके तीन बेटे हैं। एक बेटा सोमपाल पीएसी में है और इस समय उनकी तैनाती मथुरा में है, जबकि दूसरा बेटा राजवीर सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में टैक्सी चलाता है। तीसरा सबसे छोटा बेटा राजेंद्र गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है, जबकि सेवानिवृत्त लाइनमैन हेमराज सिंह गांव में बेटे से अलग रहते थे। बताया जाता है कि विभाग से मिल रही पेंशन के रुपये को लेकर बेटे से विवाद चल रहा था। बेटा पेंशन के रुपये लेना चाहता था, लेकिन वह नहीं देते थे। आरोप है कि इसी बात को लेकर बेटे ने रविवार को दोपहर उनके घर पहुंचकर गला दबाकर पिता की हत्या कर दी और शव कमरे में छोड़कर फरार हो गया। शाम लगभग पांच बजे आसपास के लोग हेमराज के घर पहुंचे तो शव पड़ा देखकर जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ कुलदीप गुप्ता व थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में रहने वाला मृतक का बेटा फरार है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त लाइनमैन की गला दबाकर हत्या किए जाने अंदेशा जताया जा रहा है। पेंशन को लेकर विवाद था। बेटे पर हत्या करने का शक है। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

संबंधित समाचार