बिहार में बड़ा हादसा: ट्रक और ऑटो को टक्कर में 7 मजदूर की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार के पटना जिले में मसौढी थाना क्षेत्र के मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर नूरा पुल के पास रविवार देर रात एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में सात मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

मसौढी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि पटना से मजदूरी कर करीब 12 मजदूर एक ऑटोरिक्शा पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी नूरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का एक्सल टूट जाने से वह अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया और पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को ऑटो से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान ऑटो चालक सुशील कुमार (34), विनय बिंद (31), रमेश बिंद (50), मतेंद्र बिंद (25) और उमेश बिंद (36) के रूप में की गई है। इस घटना में ट्रक के नीचे ऑटोरिक्शा दब गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-MP GIS 2025: PM मोदी आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ, भोपाल में सजेगा इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच

संबंधित समाचार