Singer Vishal Khosla: राधारानी के दर्शन करने पहुंते गायक विशाल खोसला और उनके परिजन से गार्ड ने की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। यूपी के मथुरा स्थित बरसाना कस्बे में राधारानी के दर्शन करने पहुंचे गायक विशाल खोसला और उनके परिजनों के साथ रोप-वे ट्रॉली पर तैनात गार्ड ने कथित रूप से मारपीट की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो गार्ड को हिरासत में ले लिया है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद निर्वाल ने बताया कि शनिवार को मुंबई के एलजे रोड माहिम निवासी गायक विशाल खोसला अपने परिवार के साथ बरसाना में राधारानी के दर्शन के लिए आए। वह करीब 200 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक रोप-वे से जाने के लिये दोपहर में काउंटर से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े थे। 

तभी उन्होंने देखा कि रोप-वे की व्यवस्था में तैनात सुरक्षा गार्ड निकास गेट से कुछ लोगों को अंदर घुसा रहे हैं। गायक ने गार्ड की इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने गायक और उनके परिजन से मारपीट की। 

निर्वाल ने बताया कि खोसला ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराई। दोनों आरोपी सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोप-वे टिकट काउंटर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जाएगी। निर्वाल ने बताया कि आरोप सही पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।  

संबंधित समाचार