रामपुर : सड़क हादसे में कक्षा 11 के छात्र की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृतविचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कक्षा 11 के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  के लिए जिला अस्पताल भेजा है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव मेघनगला कदीम निवासी छेदा लाल का बड़ा बेटा प्रताप यादव अपने छोटे भाई विकास यादव उम्र 17 वर्ष के साथ शनिवार को बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बाद वापस घर को जा रहे थे।

इस दौरान विकास बाइक को सड़क किनारे लगवाकर पेशाब करने के लिए रुक गया। इसी बीच सामने से आई तेज रफ्तार कार ने विकास को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद लोग एकत्र हो गए। उसके बाद विकास को जिला अस्पताल लेकर भागे।

हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया। जहां हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसको देर शाम को मुरादाबाद लेकर जा रहे थे रविवार की रात रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन उसके शव को जिला अस्पताल ले आए। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम होगा। 

ये भी पढे़ं : रामपुर:आवारा कुत्ते का आतंक...मिलक में 24 को काटा, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित समाचार