नगर निगम ने छेड़ा बकाया वसूली अभियान : अलका राजे होटल से वसूले 15 लाख, 63 बड़े बकाएदार चिह्नित
Ayodhya, Amrit Vichar: नगर निगम ने टैक्स वसूली को लेकर अभियान छेड़ दिया है। नगर क्षेत्र के 63 बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ करवाई शुरू की गई है।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे व सौरभ नाथ, विविध कर अधीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने शहर के रिकाबगंज स्थित अलका राजे होटल व अलका टावर पर छापा मारा। सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रतिष्ठान पर गृहकर एवं जलकर के रूप में 38 लाख रुपये टैक्स बकाया था। अलका राजे होटल ने 15 लाख रुपये टैक्स तत्काल जमा किया।
शेष टैक्स जमा करने के लिए मार्च तक तक की मोहलत नगर निगम ने प्रतिष्ठान को दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में गृहकर, जलकर के 63 बड़े बकायेदारों को चिह्नित किया गया है। द्वितीय चरण में 50 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। उनके विरुद्ध भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े बकायेदार से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन, चेक, अथवा कार्यालय आकर अपना बकाया जमा कर दें, ताकि उन्हें ब्याज न देना पड़े।
प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 24 हजार अर्थदंड वसूला
अयोध्या, अमृत विचार: नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतिबन्धित पॉलीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान शंकरगढ़ व देवकाली क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। छापे के दौरान तीन क्विंटल प्रतिबन्धित पॉलीथीन जब्त करते हुए 24 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया। समस्त प्रतिष्ठान स्वामियों को प्रतिबन्धित पॉलीथीन का विक्रय एवं भण्डारण न किये जाने के संबंध में अवगत भी कराया गया। अभियान के दौरान टीम लीडर अमरजीत एवं प्रवर्तनदल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : सीएम योगी ने की राज्यपाल के प्रति सपा सदस्यों के आचरण की निंदा
