संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी: बढ़ेगा वेतन, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान, सपा पर लगाया यह आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्यों पर निशाना साधते हुये कहा कि कुम्भ के बारे में जैसी आपकी दृष्टि थी, वैसी सृष्टि नजर आई। हम लोग कुम्भ के संदेश को एकता के संदेश के रूप में देखते हैं।

60 लाख नौजवानों को नौकरी मिली

सीएम योगी ने बताया “ प्रदेश में 7.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं। हमने एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ाया। इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। प्रदेश के अंदर 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का परिणाम था कि 60 लाख नौजवानों को नौकरी मिली है। इसके अलावा अब नए बजट के जरिए आउटसोर्सिंग या संविदा कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की क्रांतिकारी घोषणा होने जा रही है।”

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा “सपा के समय में जो यूपी पीछे से पहले स्थान पर रहता है, आज क्रम से पहले स्थान पर है। महामहिम राज्यपाल ने अभिभाषण में भी कहा कि मेरी सरकार के सुनियोजित प्रयासों, प्रभावी क्रियान्वयन व सतत अनुश्रवण से यूपी देश में विभिन्न योजनाओं में प्रथम स्थान पर रहा है।”

पर्यटन में यूपी शीर्ष पर 

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पर्यटन (धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों व पर्यटकों को आकर्षित करने) में यूपी शीर्ष पर है। गत वर्ष 65 करोड़ लोग यूपी आए थे और महाशिवरात्रि पर जब महाकुम्भ का समारोप होगा, तब तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। देश में इसके समकक्ष कोई नहीं है। दुनिया में बड़े-बड़े आयोजन के दावे होते हैं, लेकिन यह लाखों में पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या नहीं है। य़ह संख्या यूरोपीय संघ व अमेरिका की जनसंख्या से डेढ़ गुना से अधिक है, लेकिन सपा आज भी सच्चाई नहीं स्वीकार कर पा रही है।

उन्होने बताया कि प्रयागराज दौरे पर रविवार को उन्होंने एक सज्जन से पूछा कि कहां से आए हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश के एक जनपद का नाम लिया और बताया कि 60 लोग एक पैकेज के साथ आए हैं। वे हमें तीन स्थानों (प्रयागराज, अयोध्या व काशी) पर लेकर जाएंगे। तीनों स्थानों के लिए 5100 रुपये का टिकट खरीदा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण-शहरी), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं के प्रति अपराध में सजा दिलाने, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक खाता खोलने, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कृषि निवेश पर किसानों को देय अनुदान, अटल पेंशन योजना, पौधरोपण में नंबर वन है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर स्टेट है। आम, चीनी, गन्ना, दुग्ध, आलू, सीरा, एथेनॉल उत्पादन में यूपी नंबर एक पर है। गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम पोर्टल) पर सर्वाधिक सरकारी क्रय करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, कौशल विकास नीति के अंतर्गत कार्य करने में यूपी पहले स्थान पर है।

नेता प्रतिपक्ष से बोले योगी-आपके समय में यूपी क्यों पिछड़ा था

योगी ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि आपके समय में यूपी क्यों पिछड़ा था। उन्होंने बताया कि एक चिंतक ने कहा कि समस्या के बारे में सोचने पर बहाने मिलते हैं, समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं, जिंदगी आसान नहीं है, बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, समय उत्तम कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है। डबल इंजन सरकार ने समय को उत्तम बनाया है।

योगी ने सपाइयों से कहा-  2027 में फिर से आएंगे

सीएम ने सपाइयों से कहा कि पांच वर्ष सफलतापूर्वक चलाने के बाद बहुमत से आए हैं और 2027 में फिर से आएंगे। उन्होने सपा सदस्यों से कहा कि कुम्भ के बारे में जैसी आपकी दृष्टि थी, वैसी सृष्टि नजर आई। हम लोग कुम्भ के संदेश को एकता के संदेश के रूप में देखते हैं। सत्य एक है, देखने की दृष्टि अलग-अलग हो सकती है। सनातन धर्म शाश्वत है और शाश्वत रहेगा। आपका विघटन करना, तोड़ना षडयंत्र बेनकाब साबित हुआ है और आगे भी होगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि कुम्भ के संदेश से सीखें। संदेश यही है कि साथ-साथ चलने से ही विकास होगा।

यह भी पढ़ें :- Barabanki News : ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, महिला डॉक्टर पर FIR

संबंधित समाचार