Amethi: LIC एजेंट ने फंदा लगाकर दी जान, मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एजेंट (अभिकर्ता) ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक मुसाफिरखाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी एलआईसी अभिकर्ता अनुराग श्रीवास्तव (55) का शव आज सुबह घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला। थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अनुराग के मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी: बढ़ेगा वेतन, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान, सपा भी लगाया यह आरोप

 

संबंधित समाचार