Bareilly: सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर ने धारदार हथियार से किया हमला, 4 लोगों पर FIR
बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार : थाना बहेड़ी क्षेत्र में पीएसी के सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव मुड़िया नवीबख्श के रहने वाले मनोज कुमार पीएसी में सिपाही हैं। वह 20 फरवरी को एक सप्ताह के लिए छुट्टी लेकर घर पर आए थे। वह रविवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर घूम रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल, उसके भाई रामऔतार, अर्जुन और बेटे राजेश ने रंजिश के कारण उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 24 घंटे तक भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, रूट डायवर्जन लागू
