Bareilly: 24 घंटे तक भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, रूट डायवर्जन लागू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में मंगलवार शाम 6 से बुधवार शाम 6 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रूट डायवर्जन लागू किया है। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए शहर की सीमाओं पर छह प्वाइंट बनाए गए हैं। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां ने लोगों से डायवर्जन का पालन करने को कहा है।

इन स्थानों पर बनाए गए प्वाइंट
शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए परसाखेड़ा रोड नंबर-1 पर थाना सीबीगंज, बिलवा पुल, लालपुर कट और विलयधाम पर थाना इज्जतनगर, नवदिया झादा पर थाना बिथरी चैनपुर, ट्रांसपोर्टनगर के पास थाना कैंट, रामगंगा तिराहा पर थाना सुभाषनगर और बुखारा मोड़ पर थाना कैंट पुलिस तैनात रहेगी।

यहां से जाएंगे वाहन

  • दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए बदायूं जा सकेंगे। नैनीताल और पीलीभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें भी इसी मार्ग से बदायूं जा सकेंगे।
  • बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, से बड़ा बाईपास होकर दिल्ली जा सकेंगे।
  • दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें बड़ा बाईपास से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर लखनऊ की ओर जा सकेंगे। लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन भी इस मार्ग से जा सकेंगे
  • बदायूं और लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सेटेलाइट बस अड्डे तक आ सकेंगी। दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें मिनी बाईपास से इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा से सेटेलाइट तक आ सकेंगी।

यहां प्रतिबंधित रहेंगे छोटे वाहन
कुदेशिया अंडरपास से अलखनाथ मंदिर की तरफ, किला क्राॅसिंग से अलखनाथ मंदिर की तरफ, शहामतगंज और बरेली काॅलेज गेट से काली बाड़ी की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रक ड्राइवर की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया 

संबंधित समाचार