Bareilly: पहले दिन यूपी बोर्ड के 6002 विद्यार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा, CCTV से हुई  निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर में 6002 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी की गई। डीआईओएस कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के कंट्रोल से भी नजर रखी गई। डीआईओएस आदि अफसरों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।

जिले में 125 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:30 से 11:45 बजे पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी, इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। हिंदी में पंजीकृत 49225 में से 45698 विद्यार्थी उपस्थिति रहे, जबकि 3527 अनुपस्थित रहे। सैन्य विज्ञान में पंजीकृत 99 में से 90 उपस्थिति रहे, जबकि 9 गैरहाजिर रहे।

दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। हिंदी में पंजीकृत 40271 में से 37796 छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे, जबकि 2475 अनुपस्थित रहे। वहीं, हेल्थ केयर की परीक्षा में शतप्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही।

परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का लिया जायजा
जनपद स्तर पर गठित सचल चल के प्रभारी एवं डीआईओएस डा. अजीत कुमार ने एडीआईओएस गिरीश चंद्र, बीएसए संजय कुमार आदि के साथ शहर और नवाबगंज स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। मजिस्ट्रेट, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

डीआईओएस के अनुसार पहले दिन सकुशल तरीके से संपन्न हुई है। बड़ी संख्या में बच्चों ने परीक्षा जरूरी छोड़ी है। इसके पीछे सख्ती बड़ी वजह मानी जा रही है। वहीं, जनपदीय स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से डीआईओएस और पर्यवेक्षक ने ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की।

बहुविकल्पीय सवाल आसान रहे। पेपर का पैटर्न पता होने से सवाल तय समय से पहले ही हल हो गए- कुनाल, छात्र।

पेपर काफी अच्छा हुआ। जिस तरह की उम्मीद थी उसी अनुसार प्रश्न आए। इस वजह से दिक्कत नहीं हुई- संदीप, छात्र।

पहले दिन हिंदी की परीक्षा थी। उम्मीद के मुताबिक पेपर काफी अच्छा हुआ। तैयारी के अनुसार ही सवाल आए थे- दर्शना, छात्रा।

पेपर आसान था। समय से हल हो गया। अधिकांश प्रश्न पहले से पढ़े हुए थे। इसलिए कोई कठिनाई नहीं आई- अक्षय, छात्र।

ये भी पढ़ें- Bareilly: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से युवा निराश, बैंकों ने लोन देने से खींचे हाथ 

संबंधित समाचार