Kanpur में दबंगों का आतंक: युवक को बेरहमी से पीटा, सड़क पर गिराकर बरसाए डंडे, कहा- 'बोरा तो पहने हो, लगेगा कैसे'
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा गया। बीच सड़क पर दबंगों ने युवक पर एक के बाद एक कई डंडे बरसाए। पीड़ित युवक की पहचान टटियान झनाक निवासी सुशील पासवान के रूप में हुई है। आरोप है कि HAL कॉलोनी निवासी आशु मिश्रा और उनके चार साथियों ने मिलकर सुशील को डंडो से जमकर पीटा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें डंडा मारने के दौरान आरोपी युवक वीडियो में 'बोरा तो पहने हो लगेगा कैसे' कहता हुआ सुना जा सकता है। इसी दौरान पीछे से आवाज आती है 'पैर में मारो, पैर में'। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में बनेगा साइबर क्राइम थाना का प्रशासनिक भवन, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये...
