AUS vs SA : बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हुआ ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच, ओवरों में हो सकती है कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रावलपिंडी। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को यहां खेले जाने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी मैच की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ। टॉस दोपहर दो बजे होना था लेकिन हल्की बारिश के कारण इसमें विलंब हुआ। पिच को कवर से ढका गया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने ग्रुप बी में अपना शुरुआती मुकाबला जीता है और मंगलवार के मैच का विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगा। 

पूरी संभावना है कि मैच में ओवरों की कटौती होगी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर में ही फ्लडलाइट्स जलानी पड़ गई। शाम को भी बारिश की संभावना है।

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025 : अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे इंग्लैंड और अफगानिस्तान 

संबंधित समाचार