सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रबंधन ने किया बर्खास्त : अनुमोदन के लिये प्रबंध कमेटी ने DIOS को भेजा पत्र
Barabanki, Amrit Vichaar : शहर स्थित सिटी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रबंध समिति ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन पर गलत शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर चयन प्राप्त करने, झूठा शपथ-पत्र देकर वेतन लेने, प्रशासनिक अक्षमता जैसे कई आरोप हैं। प्रबंध कमेटी ने डीआईओएस को पत्र भेजकर अनुमोदन मांगा है।
कालेज की प्रबंध समिति द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में शिवचरन गौतम प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनके निलंबन की कार्रवाई की गई थी। समिति ने 10 अक्टूबर 2024 को एक त्रिसदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसने जांच के बाद आरोपों को सत्य पाया। जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार श्री गौतम ने चयन बोर्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं प्रबंध समिति से तथ्य छुपाकर गलत शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर प्रधानाचार्य पद प्राप्त किया और झूठा शपथ पत्र देकर वेतन निकाला। आरोपों पर उनका पक्ष सुनने के लिए उन्हें कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने जवाब प्रस्तुत किया और न ही जांच में सहयोग किया।
15 फरवरी को प्रबंध समिति की बैठक में उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा, उनके विरुद्ध आर्थिक गबन, दस्तावेजों की कूटरचना, गलत अभिलेखों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने और कार्यस्थल पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विद्यालय प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इस फैसले पर अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें- श्रीमती' लिखने पर जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस : अविवाहित भाजपा नेता नेहा सिंह आनंद ने सीएम से की शिकायत
