मंदिर को लेकर विधायक भाई व महिला में बहस : दोनों ने एक दूसरे पर जमीन कब्जाने के लगाए आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : हैदरगढ़ मार्ग पर ग्राम मंजीठा में बने खाटू श्याम मंदिर को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। मंदिर की देख रेख करने वाली महिला ने सपा से सदर विधायक सुरेश यादव के भाई पर जमीन कब्जाने की नीयत से जबरदस्ती, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं विधायक के भाई ने महिला को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मंदिर की आड़ में वहां प्रापर्टी का खेल खेला जा रहा है। 

बताते दें कि बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीठा में खाटू श्याम मंदिर बना हुआ है। इसकी देख रेख लुधियाना की रहने वाली समाजसेवी सोनिया शर्मा कर रही हैं। उनका कहना है कि व्यवसाई मनोज जायसवाल द्वारा दान दी गई जमीन पर यह मंदिर बनवाया गया है। इसके आस पास की जमीन कीमती है। मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सपा विधायक के भाई धर्मेन्द्र यादव बखेड़ा खड़ा कर रहे। उनकी शह पर मंदिर की बाउंड्री से गुजरी चकरोड पर कब्जा कर लिया गया।

इसकी शिकायत करने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यथास्थिति बरकरार कर दी। तभी से धर्मेन्द्र यादव किसी न किसी बहाने से उसे प्रताड़ित कर रहे, वह मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखते हैं। उनके इशारे पर पति से मारपीट की गई, मोबाइल पर उससे अभद्रता भी हुई। प्रशासन अवगत है पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं सदर विधायक के भाई धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि उनका दो हजार स्क्वायर फिट का प्लाट है, जिसकी देख रेख उनका बेटा कर रहा। सोनिया शर्मा ने ही वहां रखीं कुर्सियां तोड़ी, अभद्रता की। वह उन्हें जानते ही नहीं। मंदिर बनवाने के बहाने मनोज जायसवाल प्रापर्टी का काम करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके विधायक भाई सुरेश यादव का इस प्रकरण से कोई लेना देना नही है। महिला उनपर बेजा आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें- सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रबंधन ने किया बर्खास्त : अनुमोदन के लिये प्रबंध कमेटी ने DIOS को भेजा पत्र

संबंधित समाचार