कानपुर में नशेबाज बेटे की करतूत: दोस्तों के साथ अपने ही घर में एक करोड़ की चोरी की, नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार
पिता ने पनकी थाने में अपने ही बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र एक कारोबारी के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर से लगभग एक करोड़ का माल पार कर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने कारोबारी के बेटे को तीन अन्य नाबालिग साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पनकी के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी कमल कुमार कुशवाहा फुटवियर डाई कारोबारी है। कारोबारी के मुताबिक वह अपने 17 वर्षीय बेटे को लेकर इन दोनों बर्रा में किराए पर रह रहे थे। आरोप है कि रविवार रात किशोर पनकी स्थित अपने घर पहुंचा, जहां वह किशोर दोस्तों के साथ मिलकर छत के रास्ते अपने तालाबंद घर के अंदर दाखिल हुआ।
जिसके बाद कारोबारी के बटे ने बेडरूम की अलमारी में रखें 21 लाख रुपए कैश व लगभग 80 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी कर अपने दोस्तों के साथ रफूचक्कर हो गया। इधर बेटे का फोन न लगने पर घर पहुंचे कारोबारी को घटना की जानकारी हुई।
पुलिस का कहना है कि कारोबारी के बेटे को अपने तीन अन्य नाबालिग साथियों के साथ कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी का लगभग पूरा माल बरामद हो गया है। पुलिस किशोरों से पूछताछ कर रही। नशेबाजी के चलते कारोबारी पिता द्वारा संपत्ति से बेदखल किये जाने के बाद बेटे ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
