हल्द्वानी: पीटी टीचर ने जड़ा थप्पड़, कक्षा एक के बच्चे का सूजा गाल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : पीटी टीचर ने कक्षा एक बच्चे को इतनी जोर का तमाचा मारा कि उसका मुंह सूज गया। चिकित्सकों ने बच्चे के मुंह की हड्डी में चोट की आशंका जाहिर की है। इस मामले में बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी है।

 

काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनका बच्चा क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। बच्चे के पिता ने बताया कि किसी बात से नाराज होकर स्कूल की दो महिला अध्यापिका ने उनके बच्चे को बुरी तरह पीट दिया। उक्त अध्यापिकाओं में एक कक्षाध्यापिका और दूसरी शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका है। बच्चे के गाल पर मारने से उसका गाल बुरी तरह सूज गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचे। 

जहां बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में गाल पर सूजन की बात लिखी है, लेकिन बच्चे के पिता का कहना है कि चिकित्सकों ने हड्डी में चोट की आशंका जाहिर की है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए

गी।

संबंधित समाचार