Kanpur: चुन्नीगंज बस अड्डे पर मंदिर तक सीवरभराव, चारों तरफ फैली बदबू, श्रद्धालुओं के बैठने की भी व्यवस्था नहीं
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हजारों बसों को लगा रखा है लेकिन इसके विपरीत चुन्नीगंज बस अड्डा बदहाल है। यहां यात्री सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। बस अड्डा कई माह से सीवरभराव की चपेट में है। मंदिर से लेकर प्रसाधन तक में सीवरभराव होने की वजह से बदबू फैली रहती है।
मंगलवार को अमृत विचार संवाददाता ने चुन्नीगंज बस अड्डे की हकीकत देखी। बस अड्डा के दाहिनी ओर का गेट भीषण सीवरभराव में था। बस अड्डे के अंदर ऊंचा चबूतरा बनाकर किसी प्रकार मंदिर को सीवरभराव से बचाया जा रहा है लेकिन मंदिर के चारों ओर सीवर भराव रहता है। यात्रियों के प्रसाधन और हैंडपंप भी सीवरभराव की चपेट में हैं।
स्थिति ये है कि सीवरभराव से बचने के लिए चुन्नीगंज बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देशराज की गाड़ी भी चबूतरे पर खड़ी रहती है क्योंकि एआरएम आफिस के मुख्य गेट पर भी सीवरभराव है। एआरएम भी कार्यालय के अंदर से होते हुए अपने ऑफिस पहुंचते हैं। यात्री प्रतीक्षालय में दर्जनों बाइकें खड़ी थीं जिससे यात्रियों के लिए रखी गई बेंच तक पहुंचना दूभर था। बस अड्डे पर महाकुंभ के लिए 25 से अधिक बसें प्रतिदिन जा रही हैं लेकिन श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
अनाड़ीपन के चलते बस अड्डा नीचे, नाली ऊपर
कई वर्ष पूर्व चुन्नीगंज बस अड्डे का जीर्णोद्धार किया गया था लेकिन निर्माण के दौरान ये ख्याल नहीं रखा गया कि बस अड्डे से ऊंची नाली है। जिसके नतीजे में करीब डेढ़ दो साल से बस अड्डे पर सीवरभराव हो रहा है, बस अड्डा के बाहर का पानी अंदर आ रहा है। बस अड्डा को ऊंचा करने के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है।
नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त को कई बार पत्र लिखकर सीवरभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई लेकिन नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बस अड्डा नीचे है। प्रयास किया जा रहा है कि समस्या का समाधान निकाला जाए।- देशराज, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, चुन्नीगंज बस अड्डा
यह भी पढ़ें- Kannauj: पूर्ति विभाग ने जांच में जीवित को मारा, नाबालिगों की कराई शादी, मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पात्र
