Kannauj: पूर्ति विभाग ने जांच में जीवित को मारा, नाबालिगों की कराई शादी, मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पात्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

अजय मिश्र, कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार चलाने का दावा करते हों लेकिन कन्नौज का जिला पूर्ति कार्यालय अपनी मनमानी कर रहा है। इस मनमानी का खामियाजा पात्रों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्ति निरीक्षक ने पल्लेदार के पांच वर्षीय जीवित बेटे को जहां जांच रिपोर्ट में मृत दिखा दिया तो आठ साल से छोटी दो बेटियों का ब्याह भी करा डाला। इसके बाद तीनों के नाम राशनकार्ड से काट दिए। 

मामला ब्लॉक सदर कन्नौज क्षेत्र की पचोर ग्राम पंचायत का है। गांव निवासी सर्वेश दोहरे ने बताया कि पत्नी शशि के नाम से राशनकार्ड संख्या 216040687071 है। इसमें पांच यूनिट का राशन मिलता था। कोटेदार कलावती पत्नी तुलसीराम के यहां जब पत्नी पिछले दिनों राशन लेने कई तो दो यूनिट का ही राशन दिया। कारण पूछने पर बताया कि तीन यूनिट कट चुके हैं। पूर्ति विभाग ने 29 जनवरी को लगाई रिपोर्ट में कहा है कि पांच वर्षीय हिमांशु की मौत हो चुकी है। 

आठ वर्षीय शोभा व सात साल की राखी की शादी हो गई है, इसलिए राशनकार्ड से नाम हटाया जाता है। यह जानकार शशि व सर्वेश परेशान हो गए। उनका कहना है कि गलत तरीके से तीनों नाम काटे गए हैं, जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सर्वेश ने बताया कि प्राथमिक स्कूल पचोर में शोभा कक्षा दो की छात्रा है। राखी भी इसी विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ती है। हिमांशु आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाता है। 

सुबह 9 बजे घर से करीब 9 किमी दूर जेपीएस कोल्ड स्टोर अमोलर में पल्लेदारी करने के लिए जाता हूं और रात में करीब 11 बजे घर वापस आता हूं। संपूर्ण समाधान दिवस कन्नौज तहसील में शिकायत की थी, अब तक नाम नहीं जोड़े गए। दो बेटियां हैं किसी की भी शादी नहीं हुई है। एक बेटा भी है। उसे मृत दिखाया गया। उसका राशन काट दिया गया। - सर्वेश दोहरे, पीड़ित- पचोर

कुछ अनसुलझे सवाल

-राशनकार्ड से नाम काटते समय हिमांशु का मृत्यु प्रमाण पत्र क्यों नहीं लिया गया।
-जिन नाबालिग बेटियों की शादी बताकर नाम काटे उनके विवाह के कार्ड लगाने चाहिए। 
-परिवार या राशनकार्ड के मुखिया से संपर्क क्यों नहीं किया गया। 
-किसी के कथनानुसार ही कार्रवाई कर दी जाती है। 
-गलत को सही साबित करने के लिए पीड़ित इधर-उधर भटकते हैं।

गांव के निवासी सर्वेश की दो बेटियां शोभा व राखी उनके स्कूल में पढ़ने आती हैं। मंगलवार को भी आईं हैं, उनकी उम्र आठ साल व सात साल है। दोनों ही अविवाहित हैं। - अर्चना, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पीएस पचोर

मामले की जानकारी है। पीड़ित सर्वेश उनके पास आया था। उसने बताया है कि गलत तरीके से राशनकार्ड में नाम काटे गए हैं। अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। - आमोद दुबे, प्रधान- ग्राम पंचायत पचोर

ऐसे नहीं बता सकते हैं कि किस व्यक्ति का नाम किस वजह से काटा गया है। रिकार्ड देखकर ही बताया जा सकता है। इनकम टैक्स व अपात्रता की वजह से भी यूनिट कम हो रहे हैं। - राजीव मिश्र, डीएसओ

यह भी पढ़ें- कैसा पैसा, कौन सा पैसा, वसूली के लिए कोई कार्रवाई की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे; कानपुर में 1.47 करोड़ की धोखाधड़ी

 

संबंधित समाचार