TSH ब्लास्टर्स आर्यनगर की जर्सी, कैप और शुभंकर का भव्य अनावरण...कानपुर में क्रिकेट सितारों और खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह
कानपुर, अमृत विचार। टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर टीम के केपीएल ट्रॉफी टूर का आयोजन बुधवार 26 फरवरी को ‘द स्पोर्ट्स हब’, आर्यनगर में किया गया। इस खास कार्यक्रम में खेल प्रेमियों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहीं।
जर्सी, कैप और शुभंकर का भव्य अनावरण
ट्रॉफी टूर के दौरान टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर की आधिकारिक जर्सी, कैप और टीम के शुभंकर का भव्य अनावरण किया गया। टीम की नई जर्सी को खास डिज़ाइन और आकर्षक रंग संयोजन के साथ पेश किया गया, जो खिलाड़ियों के जोश और जज़्बे को दर्शाती है। शुभंकर को टीम की ऊर्जा और जीत के जज्बे का प्रतीक माना जा रहा है।
महान हस्तियों की मौजूदगी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
कार्यक्रम में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर, उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम चयन समिति के चैयरमैन और तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने ‘स्टार ऑफ द डे’ के रूप में शिरकत की। उनके अलावा मुख्य अतिथि कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय और विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खिलाड़ियों को मिला समर्थन और प्रोत्साहन
टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के संरक्षक प्रणीत अग्रवाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, टीएसएच के डायरेक्टर प्रणव अग्रवाल, चीफ कोच शशिकांत खांडेकर, कोच आमिर खान, डायरेक्टर स्पोर्ट्स आर. पी. सिंह, डायरेक्टर ऑपरेशन पी. के. श्रीवास्तव, और यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
केपीएल 2025 के लिए टीम पूरी तरह तैयार
टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर की टीम आगामी कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) 2025 में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम के कप्तान सतनाम सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रॉफी टूर के बाद समर्थकों और खेल प्रेमियों में टीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन ने टीम के मनोबल को और ऊंचा किया है और अब सभी की निगाहें ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट महासंग्राम पर टिकी हैं, जहां टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर केपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पांच आरोपियों के लाइसेंस निरस्त: नई सड़क दंगे में आरोपी हाजी वसी के दो पिस्टल शामिल...पढ़ें- पूरी खबर
