Bareilly: अवैध संबंध के चलते की सिपाही ने पत्नी की हत्या, दोनों मददगार दोस्तों को भी पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पीएसी की आठवीं बटालियन में तैनात सिपाही रवि ने अवैध प्रेम संबंधों की वजह से पत्नी मीनू की हत्या की थी। उसने दो दोस्तों की मदद से मीनू के गले में छह बार जहर का इंजेक्शन घोंपा था। पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने तीनों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएशन भी कराया। बृहस्पतिवार को पुलिस घटना का विस्तृत खुलासा करेगी।

मूल रूप से मिलक (रामपुर) के गांव सिहारी के रहने वाले रवि कुमार की शादी पास ही के गांव की मीनू से 2015 में हुई थी। शादी के दो साल बाद वह पीएसी में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ। रवि और मीनू की तीन बेटियां है। शनिवार दोपहर रवि कुमार 28 वर्षीय मीनू को कार में साथ लेकर दवा दिलाने के बहाने से घर से निकला था। रास्ते में फरीदापुर इनायत खां के पास दो दोस्तों के साथ मीनू के गले में जहर के इंजेक्शन लगाकर उनकी हत्या कर दी। मीनू के पिता जगदीश ने रवि और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने घटना के बाद रवि की कॉल डि़टेल की जांच की तो उसके अवैध प्रेम संबंधों का पता चला। एक महिला के नंबर पर उसकी नियमित रूप से लंबी बात होने की पुष्टि हुई। इसके बाद रवि से पूछताछ की तो पुष्टि हो गई कि इसी महिला की वजह से उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाया है। पूछताछ में रवि ने मीनू पर भी कई आरोप लगाए। मीनू के पिता जगदीश का आरोप है कि रवि ने इससे पहले भी एक बार गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या करने की कोशिश की थी। उसे कई बार मारपीट कर घर से भी निकाल चुका है।

फार्मा का डिप्लोमा कर चुका है रवि फार्मासिस्ट दोस्त की भी ली मदद

पत्नी की हत्या का आरोपी सिपाही रवि फार्मा का डिप्लोमा कर चुका है। इसी वजह से उसके दिमाग में मीनू की जहर के इंजेक्शन लगाकर हत्या का करने का आयडिया आया। हत्या की साजिश में साथ देने के लिए उसने अपने एक फार्मासिस्ट दोस्त को भी तैयार किया। दोनों दोस्तों के साथ उसने मीनू को कार में ही दबोचकर उसके गले में जहर के इंजेक्शन लगाए। मीनू की मौत के बाद उसके दोस्त फरार हो गए। खुद रवि हमले का नाटक करते हुए पास के खेत में जाकर लेट गया। पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिए ही हत्या में साथ देने वाले उसके दोस्तों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया है।

मीनू को न मारता तो मुझे मरना पड़ता

आरोपी रवि ने पुलिस की पूछताछ में पत्नी मीनू पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। पुलिस को बताया कि वह मीनू से इस कदर परेशान था कि अगर वह नहीं मरती तो उसे खुद मरना पड़ता। दूसरा कोई रास्ता नहीं था। इस वजह से मजबूर होकर उसने उसकी हत्या करने का फैसला लिया।

मीनू के सिपाही पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएशन कराया है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों की वजह से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। - मुकेश चंद मिश्रा, एसपी उत्तरी

ये भी पढ़ें- Bareilly: फिर बदलेगा मौसम, फरवरी के आखिरी दिन और मार्च की शुरुआत में होगी बारिश

संबंधित समाचार