हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरूवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जोरदार जीत पर बधाई दी। सूत्रों के अनुसार करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की।

सैनी ने हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। उन्होंने हरियाणा में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में भी श्री मोदी को रिपोर्ट दी।

दोनों नेताओं ने हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी चर्चा की। सीएम सैनी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस बारे में सैनी को महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ 'युग परिवर्तन की आहट', इसने भारत की विकास यात्रा के नए अध्याय का संदेश दिया, पीएम मोदी ने महाकुंभ पर लिखा ब्लॉग

संबंधित समाचार