राज्य की सभी ग्राम पंचायतें होंगी कंप्यूटराइज्ड

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में गुरुवार को नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। 
उन्होंने कहा कि, जनवरी 2025 में समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड यह कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं के तहत पंचायत भवनों का निर्माण, अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।

विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कम्प्यूटीकरण का कार्य किया जा रहा है। आगामी दो वर्षों में सभी पंचायतों में कम्प्यूटर स्थापित किये जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा, सचिव पंचायतीराज चन्द्रेश यादव, निदेशक पंचायतीराज निधि यादव आदि की उपस्थिति रही।