Barabanki News : नौटंकी के दौरान भिड़े दो पक्ष, धक्का-मुक्की करने पर दरोगा ने तानी पिस्टल
11 लोग नामजद, 25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, पिस्टल सहित दरोगा का वीडियो वायरल
Barabanki, Amrit Vichar: महाशिवरात्रि पर्व पर बिना अनुमति हो रही नौटंकी के दौरान आपस में भिड़े दो गांवों की भीड़ ने पुलिस से धक्कामुक्की शुरु कर दी, मौजूद दरोगा ने नियंत्रण के लिए सर्विस पिस्टल भीड़ पर तानी फिर हवा में लहराई। इस बीच मौके पर पहुंची फोर्स ने हालात पर काबू पाया। हालांकि किसी ने पिस्टल लिए दरोगा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो की तलाश जारी है।
बता दें कि सतरिख थाना क्षेत्र का गांव शेखपुर व लखनऊ के थाना गोसाईगंज का हुसैनपुर गांव सीमावर्ती हैं। ग्राम शेखपुर स्थित परी माता का मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगा था। इस दौरान रात में नौटंकी व भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। हालांकि नौटंकी की अनुमति नहीं ली गई थी। आयोजन में जुटे दोनों गांवों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस वाद विवाद में बदल गया। हालात भगदड़ जैसे हो गए और लोग एक दूसरे से जूझने लगे। मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार विवाद होने पर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन भीड़ ने उनकी सुनने की जगह चौकी प्रभारी व सिपाहियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस बीच थाने पर सूचना देकर फोर्स बुला ली गई।
उधर मौके के हालात देख चौकी प्रभारी संजय कुमार ने पिस्टल निकाली और भीड़ पर तान दी और लोगों को हट जाने की चेतावनी दी। तभी वहां पर थाने की फोर्स आ गई और हालात को काबू में किया। इस घटना को लेकर चौकी प्रभारी मोहिउद्दीनपुर की तहरीर पर हुसैनपुर गांव के 11 लोगों को नामजद करने के साथ ही दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट में सूरज, लवकुश, पंकज, विपिन, नागेंद्र, ननकऊ, हरिकेश, पवन, श्यामू व मनोहर नामजद हैं।
इसी बीच किसी ने दरोगा के पिस्टाल तानने का वीडियो वायरल कर दिया, हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मेले में दो गांवों के लोग आपस में भिड़े थे, पुलिस से भी धक्का मुक्की की गई। चौकी प्रभारी ने वस्तुस्थिति को देखकर पिस्टल निकाली। नामजद 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो फरार हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं 25 अज्ञात भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Gonda News : बीआरसी पर कार्यरत कर्मियों पर मनमानी का आरोप, बाहरी व्यक्ति से काम लिए जाने की शिकायत
