मुरादाबाद: पट्टे की जमीन पर कब्जे के विरोध में वाल्मीकि समाज की पलायन की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मूंढापांडे के वीरपुर बरियार गांव में पट्टे की जमीन पर दूसरे समुदाय के दबंगों ने कराया निर्माण

मूंढापाडे, अमृत विचार। सरकार द्वारा दलित समाज को आंवटित पट्टे की भूमि पर गांव के ही दूसरे समुदाय के दबंगों ने कब्जा कर निर्माण करा लिया। जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित तीन परिवारों ने गांव से पलायन करने का पोस्टर चस्पा कर दिया है। मामले के तूल पकड़ते ही गांव में समझौते के प्रयास शुरू हो गए हैं। उधर जिला प्रशासन ने मामले में जानकारी करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

थाना मूंढापांडे की ग्राम पंचायत वीरपुर बरियार में वाल्मीकि समाज के तीन परिवारों ने गुरुवार को गांव से पलायन करने का पोस्टर अपने घरों पर चस्पा कर दिया, जिससे समाज में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवारों ने गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दूसरे समुदाय के दबंगों के खिलाफ पट्टे में मिली जमीन कब्जा करके निर्माण कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित अमर का कहना है कि लगभग 30 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा गांव की भूमि पर गाटा संख्या 214 पर 1.75 बीघा जमीन अंगन, ज्ञानी, किशोर पुत्रगण गुलाब को आंवटित की गई थी। इस पर गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा कर निर्माण कर लिया है। पीड़ित राखी पत्नी किशोर ने आरोप लगाया कि कब्जाधारी गांव के दबंग लोग हैं और जमीन न देकर घर पर आकर गाली-गलौज करते हैं। 

अमर का आरोप है कि एक माह पूर्व उन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में उक्त प्रकरण के बारे में लिखित शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने न तो दंबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही पट्टे में मिली जमीन पर कब्जा दिलाया। दबंगों की बार-बार की धमकियों से परेशान होकर और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसीलिए गांव छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं। इस बारे में उपजिलाधिकारी डॉ. राम मोहन मीणा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस प्रकरण की जानकारी कराकर कब्जाई गई जमीन पट्टाधारकों को वापस कराई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

वीरपुर बरियार गांव में पलायन जैसी कोई बात नहीं है। यहां दो प्रधानों के बीच का कुछ विवाद है इसमें एक जगह पर कोई व्यक्ति अपना निर्माण करा रहा है उसको लेकर पूर्व प्रधान और उसके कुछ लोगो का आरोप है की ये पट्टे की जमीन है। इस संबंध में न्यायालय में प्रकरण भी विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश के आलोक में और राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर इस प्रकरण का निस्तारण कराया जा रहा है। - कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : छात्रा की पिटाई मामले में आया नया मोड़, छात्रा की आंख में पहले से थी दिक्कत...जांच के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट

संबंधित समाचार