युवक ने की दादा-दादी समेत तीन की बेरहमी से हत्या, शवों को इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार को अपने दादा-दादी और बड़े दादा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मोतीराम अड्‌डा स्थित कोईरान टोला निवासी रामदयाल शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सोकर उठा और फावड़ा उठा लिया।

उसने पहले चिल्ला-चिल्ला कर घर की एक भैंस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जब उसके दादा कुबेर ने भैंस को मारने पर टोका तो उसे भी मार दिया। इसी क्रम पीछे से बड़े दादा साधु मौर्य (75) आए तो उन्हें और दादी (कुबेर की पत्नी) को मार दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी रामदयाल ने तीनों शवों को खेत से लाकर एक जगह रास्ते में रखा, फिर वहीं बैठ गया।

फोरेंसिक और पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से फावड़ा भी बरामद कर पूछताछ की जा रही है। गांव वालों का कहना है कि रामदयाल मानसिक रूप से बीमार है।

 

संबंधित समाचार