उन्नाव में ट्रांसगंगा सिटी के पास तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रक में घुसी, दो युवकों की मौत; परिवार में पसरा मातम
कानपुर स्थित शराब के ठेके में दोनों करते थे सेल्समैनी का काम
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बैराज मार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बनी कंजौरा निवासी सोहनलाल गौतम का 23 वर्षीय बेटा सुमित गौतम और जनपद बाराबंकी के थाना दरियाबाद के जेठौती कुर्मियां निवासी जमुना प्रसाद का 24 वर्षीय आशीष वर्मा कानपुर चुन्नीगंज स्थित एक शराब ठेके में सेल्समैन की नौकरी करते थे। शुक्रवार देर रात करीब पौने दो बजे दोनों बाइक से कानपुर लौट रहे थे।
बैराज मार्ग पर ट्रांस गंगा सिटी स्थित गेट नंबर दो के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे धान लदे ट्रक में पीछे से जा टकराई। तेज रफ्तार के कारण बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों की सूचना पर गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से उनके परिवारों में मातम छा गया। सुमित की मौत की खबर सुनकर उसकी मां कांति, दो भाई विपिन और अमित का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, आशीष के परिवार में भी शोक का माहौल है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...
