Ayodhya News : विरोध सभा में बिजलीकर्मियों ने सामूहिक प्रदर्शन की दी चेतावनी, 03 मार्च को एकजुट होगें प्रदर्शनकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने 3 मार्च को समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को भी लगातार 93वें दिन जिला मुख्यालय पर मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा हुई। सभा के माध्यम से समिति के नेताओं ने निजीकरण को लेकर प्रबंधन पर निशाना साधा। 

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संघर्ष समिति का कहना है कि  निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया में सीवीसी की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। संयोजक रघुवंश मणि ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा इस हेतु बनाई गए आरएफपी डॉक्यूमेंट में पहले कांफलिट ऑफ इंटरेस्ट (हितों के टकराव) का प्राविधान था जिसे अब हटा दिया गया है।

इससे यह आशंका और मजबूत हो जाती है कि ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति में हितों के टकराव की नीति का उल्लंघन कर बड़ा घपला करने की तैयारी है। कहा कि घोटाले के विरोध में आगामी तीन मार्च को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। 03 मार्च को समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर भोजन अवकाश के दौरान शिफ्ट को छोड़कर शत प्रतिशत कर्मचारी और इंजीनियर अपने कार्यालय के बाहर आएंगे और एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में केएन सिंह, विजय प्रताप, संजय सिंह, जय गोविंद, सुशील मौर्य, अंकुर यादव, अजय सोनकर, एरसाद अली, सुरेश सिंह समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बेटे को 10 साल की कैद : बंटवारे के विवाद में पिता की पीट-पीट की थी हत्या

संबंधित समाचार