मेडिकल कॉलेज से लापता बच्चा पहड़वा गांव में एक कमरे में बंद मिला : 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मासूम को किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Gonda, Amrit Vichar:  जिले के मेडिकल कालेज से बृहस्पतिवार की शाम को लापता हुए मासूम अभिनव को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया। अभिनव नगर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर पहडवा गांव में एक कमरे में बंद मिला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल कर राहत की सांस ली। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद अभिनव को उसके मां के हवाले कर दिया गया‌। हालांकि अभिनव को ले जाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। 

तरबगंज के सिंगहाचंदा के खाले दुबरा गांव की रहने वाली राधिका अपनी चचेरी बहन का इलाज कराने के लिए बृहस्पतिवार की शाम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय गयी थी। साथ में उसका तीन साल का बेटा अभिनव भी था। राधिका ने बताया कि आपातकालीन कक्ष में उसकी बहन का उपचार शुरू हुआ तो वह बहन की देखभाल में लग गई। इसी दौरान बगल में उसका बेटा अभिनव अचानक लापता हो गया था। राधिका का कहना है कि जब वह अपनी बहन की देखभाल में लगी थी तो एक युवक बगल में खड़ा था। आशंका है कि वही युवक उसके बेटे को ले गया है।

राधिका की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो एक युवक बच्चे को गोद में उठाए नजर आया। पुलिस ने पीडिता राधिका की तहरीर पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला‌। एसपी विनीत जायसवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व सीओ नगर आनंद राय समेत नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी तथा सर्विलांस टीम को बच्चे की तलाश में लगाया था। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर पुलिस ने लापता अभिनव को नगर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर पहड़वा गांव से सकुशल बरामद कर लिया। अभिनव को एक कमरे में बंद कर रखा गया था। 

हालांकि इस दौरान आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। बच्चे को बरामद कर पुलिस उसे कोतवाली लाई और लिखापढी करने के बाद उसे उसकी मां के हवाले कर दिया। अभिनव की सकुशल बरामदगी में सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय व उनकी टीम के अलावा एंटी रोमियो टीम की महिला सब इंस्पेक्टर पूजा वर्मा व महिला कांस्टेबल सीमा वर्मा की प्रमुख भूमिका रही। 

मां से लिपट गया अभिनव, राधिका ने पुलिस का जताया आभार
मेडिकल कालेज से लापता हुआ तीन साल का अभिनव करीब 20 घंटे बाद जब अपनी मां राधिका से मिला तो मारे खुशी के वह मां से लिपट गया। बेटे को सकुशल वापस पाकर राधिका के आंखों में भी आंसू आ गए। राधिका ने बेटे की सकुशल वापसी पर पुलिस का आभार जताया। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल से बच्चा चोरी की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : विरोध सभा में बिजलीकर्मियों ने सामूहिक प्रदर्शन की दी चेतावनी, 03 मार्च को एकजुट होगें प्रदर्शनकारी
-, 

संबंधित समाचार