ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर टेनरी संचालक इरशाद आलम समेत 22 पर रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जाजमऊ थानाक्षेत्र का मामला, जमीन पर कब्जा कर रकम हड़पने का आरोप 

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने, रकम हड़पने और बाउंड्रीवाल तोड़कर चोरी करने के आरोप में ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर व टेनरी संचालक इरशाद आलम समेत सात नामजद और 15 अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी कुछ दिन पहले ही इरशाद आलम ने दूसरे पक्ष पर टेनरी में तोड़फोड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर टेनरी की जमीन हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

जाजमऊ के शीतला बाजार निवासी तीन सगे भाइयों सैयद खालिद कमाल, सैयद आसिम कमाल और सैयद उर्फी कमाल ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आराजी संख्या 347 ग्राम गज्जूपुरवा का जुज भाग 0.2870 हेक्टेयर भूमि कई वाद विवादों के चलते निस्तारण होने के बाद उन्होंने एसडीएम से जमीन का सत्यापन शिनाख्त कराकर वरासत के आधार पर दाखिल खारिज पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था।

 जिसके बाद जून 2024 में पीड़ितों ने जमीन का एक विक्रय अनुबंध पत्र शिवेन्द्र बहादुर सिंह के हक में कराया। इसकी जानकारी जब ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर व टेनरी संचालक इरशाद आलम समेत उनके साथियों अशरफाबाद जाजमऊ निवासी शोएब अंडे वाले, वसीम, इरशाद मलिक, फाहद उर्फ गुड्डू, समीर मौलाना, मीरपुर कैंट निवासी मेराज और रिजवान को हुई तो आरोपियों ने पीड़ितों से जमीन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। पीड़ितों को शिवेंद्र बहादुर सिंह पर संदेह हुआ तो उन लोगों ने विक्रय अनुबंध को समाप्त करा दिया। आरोप है, कि दिसंबर 2024 को इरशाद आलम समेत उसके साथी करीब 15 अज्ञात लोगों के साथ आए और जमीन में बनी बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। साथ ही करीब दो लाख रुपये का सामान भी चुरा लिया गया। इस पर वहां पर मौजूद पीड़ितों के साथियों ने पुलिस को सूचना दी तो सभी लोग वहां से भाग गए। 

आरोप है, कि इरशाद आलम जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। जिस पर पीड़ितों ने आईजीआरएस के जरिए शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का आरोप है, कि इरशाद आलम जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जिस पर उन्होंने जमीन खरीदने वाले शिवेन्द्र बहादुर सिंह को भी डरा धमकाकर और फर्जी दस्तावेज दिखाकर उससे 15 लाख रुपये और 35 लाख रुपये की चेक हड़प ली। इस संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CMO Transfer : अयोध्या के सीएमओ बने डॉ. सुशील कुमार, बस्ती की जिम्मेदारी संभालेंगे डॉ. राजीव निगम

संबंधित समाचार