लखीमपुर खीरी में गेहूं की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2425 रुपये प्रति कुंतल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में एक मार्च यानी शनिवार से गेहूं खरीद का आगाज होगा। इसके लिए एक जनवरी से पंजीकरण हो रहे हैं। गेहूं खरीद के लिए जिले भर में 159 केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार तक 3515 किसानों का पंजीकरण हुआ है। डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय ने बताया कि गेहूं 2425 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा।
खरीद उन्हीं किसानों से होगी, जिनका पंजीकरण होगा। पंजीकृत किसान सेंटर पर जाकर गेहूं बेच सकेगें। उन्होंने बताया कि बिक्री के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आने पर किसान संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बिक्री के 48 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान होगा।
तहसीलवार बनाए गए केंद्र
तहसील--केंद्र
लखीमपुर--42
गोला गोकर्णनाथ--30
पलियाकलां--12
मोहम्मदी--24
मितौली--17
निघासन--14
धौरहरा--20
तहसीलवार पंजीकृत किसान
लखीमपुर--445
गोला गोकर्णनाथ--1121
पलियाकलां--130
मोहम्मदी--361
मितौली--712
निघासन--541
धौरहरा--205
जिले में निर्धारित खरीद सेंटर
पीसीएफ- 59
पीसीयू-40
खाद्य--28
भारतीय खाद्य विभाग- 17
यूपीएसएस-15
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने जिला अस्पताल में दिया धरना
