मुरादाबाद मंडल के 348 केंद्रों पर आज से होगी गेहूं की खरीद, तैयारियां पूरी
सरकार ने निर्धारित किया है गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य, मुरादाबाद जिले में 66 केंद्रों पर होगी खरीद, तैयारियां पूरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू होगी। इसके लिए मंडल में 348 क्रय बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। गेहूं खरीद के लिए अब तक संभाग के पांचों जिलों में कुल 24,672 किसानों ने विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इसमें से अधिकांश का सत्यापन हो चुका है।
इस बार गेहूं खरीद के लिए सरकार ने 2425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। सरकार का उद्देश्य किसानों को बिचौलियों से बचाकर सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद सुनिश्चित कराना है। इसके लिए मंडल में पांचों जिलों को मिलाकर 348 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें मुरादाबाद में 66 केंद्र पर गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इन केंद्रों के प्रभारियों को शासन के निर्देश के अनुसार खरीद सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा का कहना है कि मुरादाबाद जिले में गेहूं खरीद के लिए केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे, पेयजल, छाया के लिए टेंट, वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता व केंद्र पर बोरा, डस्टर, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, रिकार्ड दर्ज करने के लिए रजिस्टर आदि उपलब्ध कराया गया है। शासन के निर्देश के अनुसार खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी।


संभाग के पांचों जिले मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा में एक मार्च से गेहूं खरीद के लिए 348 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। हालांकि शासन से अभी खरीद लक्ष्य निर्धारित नहीं है। क्रय नीति भी नहीं आई है। मंडल में सरकारी व विभाग के एजेंसियों पर गेहूं खरीद के लिए अब तक 24,672 किसानों ने पंजीकरण कराया है। केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, पेयजल, छाया के लिए व्यवस्था, केंद्र पर खरीद से संबंधित बैनर जिस पर टोल फ्री नंबर आदि दर्ज होगा लगना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। शासन के निर्देश के अनुसार खरीद कराई जाएगी।-दुर्गेश प्रसाद, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, मुरादाबाद संभाग
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: महिला अधिवक्ता पर फेंका तेजाब...ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में मचा हड़कंप
