कानपुर में होली पर नहीं होगी खुदाई: नगर निगम ने सड़कों को बचाने के लिए शुरू किया ये काम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में कई जगहों पर खुदाई और मरम्मत कार्य हो रहे हैं। जिससे यातायात प्रभावित है। 13 मार्च को होली है। इसके मद्देनजर खुदाई पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद जैदी ने बताया कि रमजान और होली के त्योहार को देखते हुए शहर में खुदाई पर रोक लगा दी गई है। जहां खुदाई पहले से हो रही है, वहां सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 

बहुत जरूरत पड़ने पर ही खुदाई की जाएगी। शहर के करीब 400 स्थानों पर होलिका दहन के बड़े आयोजन होते हैं। नगर निगम ने सड़कों को बचाने के लिए उन स्थानों पर मलबा और मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर निगम अभियंत्रण विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन वाले स्थानों पर मिट्टी व बालू बिछाकर सड़कों को बचाया जाए। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में HBTU में सख्ती, अनजान को देना होगा ब्योरा: हॉस्टल की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम, CCTV भी लगे

संबंधित समाचार