कानपुर में हाईवे पर नोटों की गड्डियां उड़ाने वाले यूट्यूबर मो. जैद हिंदुस्तानी पर FIR; Video वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में हाईवे पर दो दिन पूर्व हवा में नोट उड़ाने वाले यूट्यूबर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। शुक्रवार देर रात ही थाने बुलवाकर यूट्यूबर से माफीनामा लिखवाया गया था। जाजमऊ पुलिस के अनुसार जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

जाजमऊ थाने में तैनात दरोगा रोहित कुमार के अनुसार 28 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जायद हिन्दुस्तानी ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक व्यक्ति लखनऊ से रामादेवी की ओर जेके चौराहे के पास फ्लाईओवर के ऊपर से 200-200 रु के नोट उड़ा रहा था। जिससे पुल के नीचे खड़े व्यक्तियों में नोट पकड़ने में अफरातफरी में पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उनके अनुसार नोट उड़ाते हुए व्यक्ति के कारण अन्य लोगों का जीवन और वैयक्तिक सुरक्षा संकटापन्न हो गया। मौके प जाकर वायरल वीडियो की जांच की गई तो पाया गया कि जो व्यक्ति फ्लाईओवर के ऊपर से वीडियो में पैसे उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है, उसकी पहचान मो जैद अंसारी निवासी राम राय सराय जाजमऊ के रुप में सामने आई है। जिसके बाद उसके खिलाफ बीएनएस की धारा (125) में एफआईआर दर्ज की गई। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।   

यूट्यूबूर ने दिया अपना तर्क 

यूट्यूबर ने अपना तर्क दिया कि नोटों की बारिश सबने देखा। लेकिन उसे लेने वाले कौन थे इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। उसने पहले वादा किया था कि यूट्यूबूर बनने के बाद उसने कमाई का 30 प्रतिशत इन बेसहारा लोगों को देने को कहा था। कहा कि वह मरते दम तक गरीबों की सहायता करते रहेंगे। लेकिन अब इस घटना के बाद ऐसी हरकत नहीं करुंगा। लोग शादी और डिस्को में रुपये उड़ाते हैं तब कुछ नहीं होता है। शेर बोला कि वो कत्ल भी कर दे तो चर्चा नहीं होती। हम आह भी भर लें तो हो जाते हैं बदनाम। मैं कोई गुंडा या माफिया नहीं हूं। मैं अपने दोस्त से कहकर आया था कि अगर मुझे जेल भेज दिया जाए तो उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे 30 बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- विधानसभा में फिर गूंजेगा बिकरू कांड; चार शहीदों के आश्रितों को अब तक नौकरी न मिलना बना मुद्दा, सरकार इस दिन देगी जवाब...

संबंधित समाचार