बहराइच: डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के दो परीक्षा केंद्रों का शनिवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच की। प्रकाश की व्यवस्था कम होने और बेहतर बनाने के निर्देश डीएम ने दिया।

जिले में प्रथम पॉली में संचालित हाईस्कूल की गणित विषय की बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा अन्तर्गत श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा व अवध बिहारी मेमोरियल इण्टर कालेज भवनियापुर मटेरा का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

cats

अवध बिहारी इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा कक्ष में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर किया जाये ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

डीएम ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा, परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निरन्तरता के साथ परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहें।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार