बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के बाहरपुर गांव में स्थित अरहर के खेत में मिली युवती के लाश की पहचान हो गई है। युवती सीतापुर जिले के रहनी वाली है जो अपने बुआ के यहां बाराबंकी में रहती थी। युवती को बुआ के घर से लाकर बहराइच में हत्या कर खेत में शव फेंक दिया गया।

वहीं युवती के छोटे भाई ने बड़े भाई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।हरदी थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव में स्थित अरहर के खेत में शुक्रवार शाम को एक युवती का शव मिला था। अज्ञात युवती की पहचान के लिए हरदी थाने की पुलिस ने फोटो शेयर किया। जिससे उसकी पहचान सीतापुर जिले के थाना थानगांव गांव क्षेत्र के रन्डा गांव निवासी चंदा के रूप में हुई है। 

cats

मृतक युवती के मामा लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर निवासी विक्रम चौहान ने बताया कि सीतापुर जिले के थाना थानगांव अंतर्गत रन्डा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती के माता पिता की मौत हो चुकी है। युवती के चार भाई भी हैं। माता पिता के न होने पर युवती बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकईगंज में अपनी बुआ के यहां रहती थी। उसी की लाश मिली है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती के भाई आकाश ने चंदन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी बिंदु पर जांच की जा रही है।

पांच दिन पूर्व लेकर आया था चन्दन

पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक युवती के मामा विक्रम ने बताया कि युवती पांच दिनों से गायब थी। माता पिता के न होने और भाइयों से अनबन के चलते वह बाराबंकी जिले में बुआ के घर रहती थी।

यह भी पढ़ें:-NXT सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ''वोकल फॉर लोकल’’ अभियान अब ला रहा रंग

संबंधित समाचार