बाराबंकी: चंद पैसों का लालच देकर कबाड़ी नाबालिग लड़कियों से करा रहा था यह काम, चार किशोरियां गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। यूपी के बाराबंकी में रेलवे संपत्ति की चोरी का नया मामला सामने आया है। कबाड़ी ने नाबालिग लड़कियों को लालच देकर चोरी करवाने का संगठित रैकेट चला रखा था। पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में चार नाबालिग लड़कियां रंगे हाथ पकड़ी गईं, जो रेलवे की सिग्नलिंग केबल चुराकर कबाड़ी को बेच रही थी। कबाड़ी भी हत्थे चढ़ गया है।

हुआ यह कि शिवम कान्देव कंपनी के रेलवे स्टोर सफेदाबाद रेलवे स्टेशन में ड्यूटी कर रहे गार्ड अली अहमद की बेटी रेशमा बानो ने कुछ कम उम्र की लड़कियों को स्टोर के पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा। जब नजदीक जाकर देखा तो चारों लड़कियां रेलवे की केबल बोरी में भर रही थीं। शोर मचाने पर स्टोर के अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंचे और लड़कियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे कबाड़ी रामजियावन कश्यप के इशारे पर चोरी कर रही थीं। कबाड़ी उन्हें कुछ पैसे देकर चोरी करवाता था और चोरी की गई केबल को अपने कबाड़खाने में जमा करता था। लड़कियों की निशानदेही पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने कबाड़खाने पर छापा मारा, जहां से 14 बंडल रेलवे सिग्नलिंग केबल बरामद की गई।

पूछताछ में कबाड़ी रामजीयावन ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में कबाड़ी रामजियावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग लड़कियों को महिला पुलिस अधिकारी रूबी सिंह और महिला आरक्षी पूनम की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार