कानपुर में मसाला थूकने पर पड़ी छीटें, विरोध करने पर सिपाही को बेरहमी से पीटा; आरोपी बोला- जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लेना...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कोहना थानाक्षेत्र की घटना

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में मसाला थूकने पर पीछे चल रहे सिपाही के छीटें पड़ जाने के कारण विरोध करने पर आरोपी ने सिपाही की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने सिपाही को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित सिपाही ने कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

चुन्नीगंज स्थित एसीपी कार्यालय कर्नलगंज में सिपाही रंजीत सिंह तैनात है। सिपाही कार्यालय में प्रार्थना पत्रों की जांच के संपादन का कार्य करता है। सिपाही के अनुसार 27 फरवरी 2025 की शाम को वह सरकारी कार्य से कोहना क्षेत्र के एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए बाइक से जा रहा था।

तभी कोहना में मिश्रा मट्ठा और लस्सी भंडार की दुकान के पास दूसरी बाइक पर दो लोग भी बाइक से आ रहे थे। उनमें से बाइक चलाने वाले ने पान मसाला थूका जिसके छीटें उनके ऊपर पड़ गई। इस पर उन्होंने उस बाइक सवार को टोका तो दोनों भड़क गए। सिपाही का आरोप है, कि इतना कहने पर आरोपी ने उसका पीछा करके बाइक रोक ली। इसके बाद दोनों ने उतरकर मोटरसाइकिल से चाभी निकाल ली। 

आरोपी ने सिपाही को गालीलगौज की। सिपाही के अनुसार उन्होंने अपना परिचय भी दिया तो आरोपी बोला कि उसका नाम आशीष कुशवाहा है। सीएसए में रहता हूं जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना। इतना कहते ही आरोपी आशीष और उसका साथी विशाल ने उस पर हाथ उठा दिया। जब तक वह विरोध कर पाते दोनों ने सड़क पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा। 

जिससे वह घायल हो गए। सिपाही का आरोप है, कि उसने किसी तरह आरोपियों का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसका हैलमेट और चश्मा तोड़ दिया। छीनाझपटी में मोबाइल फोन भी टूट गया। इस सबंध में कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कब्जा दिलाने गई पुलिस से अभद्रता...पांच के खिलाफ FIR; दरोगा के वीडियो बनाने पर महिलाओं ने छीना फोन, बैरंग लौटी खाकी

संबंधित समाचार