Kanpur में सर्राफ ने फ्री में बांटा सोना, लोगों में मची होड़, लगी लंबी-लंबी लाइनें, VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में अजब-गजब मामला सामने आया। यहां बर्रा में लोगाें को फ्री में सोना मिलने की सूचना फैली, ताे उसे पाने के लिए लोगाें की होड़ मच गई। एक दो नहीं सैकड़ों लोग सोना लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान दुकानदार ने सबको एक सोने की कील दी।

सर्राफ ने मोबाइल से अपना पेज लाइक और फॉलाे कराया
जानकारी मिलते ही सर्राफ की दुकान में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। इस दौरान सर्राफ ने सभी का फोन लेकर अपना पेज लाइक और फॉलो कराया। इसके बाद लाइन लगाकर सबको सोने की कील दी। इस पर सभी लोग खुशी से कील लेकर अपने घर गए।
अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता
सोने की कील देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में ठगी के आरोपित दंपती समेत महिला की गिरफ्तार: शातिरों ने चार दुकानें दिलाने के नाम पर हड़पे रुपये
