Bareilly: अपनी ट्रेन का स्टेटस कर लें चेक...जम्मू जाने वाली 21 ट्रेनें आज से निरस्त
बरेली,अमृत विचार। जम्मू स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से करीब 21 ट्रेनों को रविवार से अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है। जाहिर है इतनी बड़ी तादाद में जम्मू की ट्रेनें निरस्त रहने से रेल यातायात पर इसका बुरा असर पड़ेगा। अगर आप भी जम्मू के लिए ट्रेन से निकल रहे हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार पटना से जम्मू तक जाने वाली 12355 अर्चना एक्सप्रेस 4 मार्च को, जम्मू से पटना जाने वाली 12356 अर्चना एक्सप्रेस 2 और 5 मार्च को, सियालदह-जम्मूतवी 22317 हमसफर एक्सप्रेस 3 मार्च को, जम्मूतवी-सियालदह 22318 हमसफर एक्सप्रेस 5 मार्च को, कामाख्या-माता वैष्णोदवी कटरा 15655 एक्सप्रेस 2 मार्च को, माता वैष्णोदवी कटरा-कामाख्या 15656 एक्सप्रेस 5 मार्च को, कानपुर-जम्मू 12469 एक्सप्रेस 5 और 7 मार्च को, जम्मू-कानपुर 12470 एक्सप्रेस 4 और 6 मार्च को निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि बरौनी-जम्मू 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस और जम्मू -हावड़ा 14606 एक्सप्रेस 2 मार्च को, हावड़ा-जम्मू 14605 एक्सप्रेस 3 को, काठगोदाम से जम्मू 12207 गरीब रथ 4 मार्च को, जम्मू-काठगोदाम 12208 गरीब रथ 2 मार्च को, कोलकाता-जम्मू 13151 सियालदह एक्सप्रेस 1 से 4 मार्च, जम्मू से कोलकाता 13152 3 से 6 मार्च, हावड़ा-जम्मू 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 1 और 4 मार्च को, गुवाहाटी-जम्मू 15651 लोहित एक्सप्रेस 3 मार्च को, जम्मू गुवाहाटी 15652 5 मार्च को, जम्मू-भागलपुर 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 4 मार्च, गाजीपुर-वैष्णोदेवी कटरा 14611 एक्सप्रेस 7 मार्च को, वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर 14612 एक्सप्रेस 6 मार्च को निरस्त रहेगी।
